37 वर्षों से जारी है सिलसिला, रवि जैन पुनः अध्यक्ष
कुक्षी (नि प्र) । स्व. प्रो .लक्ष्मीकांत गुप्ता ‘लखिया ‘की 38 वीं पुण्यतिथि तथा स्व. श्री कैलाश भायल, स्व. सुरेन्द्र जैन व स्व. राजेन्द्र खानविलकर को समर्पित युवा मंच प्रतिवर्षानुसार 28 जनवरी को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी होगा।
युवा मंच के संरक्षक मण्डल में रमण रावल, प्रकाश गुप्ता, महेन्द्र सेठ गुप्ता, पं. मनोहर मण्डलोई, नरेश चौधरी तथा परामर्शदाता सुनेश जैन, मनोज साधु , डॉ. निर्मल पाटीदार, कृष्णकांत गुप्ता, अशोक गुप्ता, सतीश निरखे, राजेन्द्र गुप्ता है।
अनुशासन प्रबन्धक अनिल पारीख, कोषाध्यक्ष हीरालाल हम्मड़ है। संरक्षक मंडल की सहमति से कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें अध्यक्ष रवि पूनमचंद जैन, महासचिव विशाल मंडलोई, उपाध्यक्ष यतीन्द्र डुंगरवाल ,सौरभ भायल, रवि ब्रजवासी, सचिव हरिश भावसार बनाए गए।
कार्यकारिणी को ओमप्रकाश सोनी, प्रफुल्ल जैन, भूपेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र जैन, राजेश मालवीय, गोपाल सोनी, कमल रावत, लाेकेश चौहान, राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता , विश्लेष सोनी, जितेन्द्र सोनी, राकेश गुप्ता , आशीष परसाई, चंचल सेन, जगदीशचन्द्र गुप्ता, जयदीप गुंजाल, अमित सोनी, राजेन्द्र जैन, सुशील जैन, जिनेन्द्र जैन , अविनाश शर्मा, महेश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, रूपेश बड़जात्या, हर्षित मुकाती, नीलेश बड़जात्या, अनिल कोठारी, मुकेश सोलंकी, मनीष भावसार, एड . विकास राठौड़ आदि ने बधाई दी।