लॉकडाउन में पूर् महापौर का बछड़ा हुआ गायब , थाने पर पहुच कर किया हंगामा

1,742 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव
देवास रात्रि पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने सिविल लाइन थाना पहुचकर हंगामा शुरू किया और थाना प्रभारी से मुलाकात करने की जिद्द करने लगे और महापौर के अनुसार थाना प्रभारी को पिछले कई दिन से फोन लगा कर कह रहा हु की बछड़ा खो गया है परन्तु कल मेरा फोन उठाया और कहने लगे तुमारी औकात क्या है मेरा ट्रांसफर करा देना ,इन सब हंगामे के बीच एस .डी. एम ,सी .एस पी एवं कोतवाली टीआई भी सिविल लाइन पहुच गए । इस बीच विधायक,सांसद पूर्व महापौर फोन पर चर्चा करते नजर आए इस घटना को लेकर महापौर सुभाष शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी से मिलने के लिए अड़े रहे। हंगामे के बीच कैमिस्ट एसोसिएसन के अध्यक्ष आनंद कोठारी साथ रहे। आखिर लॉकडॉउन में बछड़ा गुम होना इत्तफाक है या हंगामे के पीछे कुछ और देखने की बात होगी ,कहि पर निगाहे कहि पर निशाना…

Translate »