स्किनफिट आउटफिट में छा गईं किम कार्दशियन

796 Views

हॉट एंड बोल्ड किम कार्दशियन ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड में बेस्ट रियलिटी शो कैटेगरी में उनकी फैमिली को वोट दिया।

Photo : Instagram

अवॉर्ड समारोह में भाग लेने के लिए उन्होंने स्किनफिट आउटफिट को चुना जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट भी की।

Photo : Instagram
कहने की बात नहीं कि किम हमेशा की तरह गजब ढा रही थीं।

Photo : Instagram

न्यूड लिपिस्टिक और ओपन हेयर्स उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।

किम के फैंस ने इन तस्वीरों को हाथोंहाथ लिया। उन्हें ये काफी पसंद आईं।

Translate »