क्षत्रिय कुमावात समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
देवास। युवा प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह कुमावत के नेतृत्व में प्रथम जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह स्थानीय विश्वास गार्डन में सम्पन्न हुआ। जिला प्रवक्ता सुरेश कुमावात ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमावत उज्जैन सहित प्रदेश संगठन मंत्री मुरली कुमावत रहे । विशिष्ट अतिथि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं विधायक गायत्री राजे पवार थी । समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले , 10 वी 12 वी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने विद्यार्थी सहित कवि शुभम कुमावात सांवेर, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित तबला वादक तरुण कुमावत का सम्मान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद बीज असोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद्र कुमावत ने की। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमावत, उपाध्यक्ष दुर्गेश,महामंत्री कमल , कन्हैया कुमावत, श्रीराम कुमावात ने किया । प्रवक्ता मनीष कुमावत ने कहा कि विधायक ने समाज के पालको से बेटियों को अच्छा पढ़ाने और उनके स्वास्थ्य के बारे जागरूक किया। सांसद ने प्रतिभावान छात्रों से देश और समाज की सेवा करने का मंत्र दिया । केरियर गाइडेंस समाज के कोचिंग संचालक सचिन कुमावात ने किया , आबकारी उप निरीक्षक कैलाश कुमावत ने प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए बच्चो का मार्गदर्शन किया। बच्चों ने भी मंच पर आकर अपने विचार प्रकट किए । अतिथियों ने सभी बच्चों को उनके पालकों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । वरिष्ठ समाजजनों आयोजन के लिये युवा प्रकोष्ठ टीम को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमावत ने किया तथा आभार संगठन मंत्री शेखर कुमावात ने माना ।
क्षत्रिय कुमावात समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
525 Views