*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को ज्ञापन*
*देवास*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी
को जिले की विभिन्न शैक्षिक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने के लिए सेकड़ो की संख्या में जिला कलेक्टर हो रही जिलायोजना समिति की की बैठक में पहुचे मंत्री पटवारी को दिया ।
यह थी मांगे
1 शासकीय पुष्प माला राजे कन्या महाविद्यालय देवास को पीजी बनाना।
2 जिले के अधिकांश महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संचालित हो रहे हैं अतः सभी महाविद्यालयों में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति अति शीघ्र की जाए।
3 शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या में विकास एवं एम ए के जनभागीदारी संचालित किए जा रहे हैं जिन्हें पारंपरिक कोर्स में सम्मिलित करे
4 सोनकच्छ में शासकीय राजाभाऊ महाकाल महाविद्यालय की भवन बहुत ही जर्जर हो चुका है जो कि कभी भी गिर सकता है और बड़ा हादसा होने की संभावना है जिसको लेकर आपका ध्यान दिलाया ताकि नवीन भवन का निर्माण कराया जाए ।
5 शासकीय विद्यालय भौरांसा में कॉमर्स संकाय न होने के कारण शासकीय विद्यालय में छात्र अनुपात को देखते हुए कॉमर्स संकाय जल्द चालू कराया जाए।
6 देवास में छात्र देवास में छात्र अनुपात को देखते हुए जो हायसेकेंडरी स्कूल है जोकी छात्र संख्या के अनुपात से कम है अतः छात्र अनुपात को ध्यान में रखते हुए आलोट पायगा स्कूल को हायर सेकेंडरी मैं किया जाए ।
यह सब मांगे न मानने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग की रहेगी ।
यह जानकारी ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद के नगरमंत्री सावन कोशल ने दी