*हमारी जान को खतरा है हमें यहाँ से निकलवाओ*
*ज्यादा मजदूरी का लालच देकर महाराष्ट्र ले जाकर मजदूरो को बनाया बंधक*
*परिजनों ने शिकायत कर की कार्यवही की मांग*
*सेंधवा कपिलेश शर्मा -* सेंधवा ग्रामीण अंचल के ग्राम हिंगवा-रांजनगांव के कुछ लोगों ने शनिवार को एस डी एम् कार्यालय पर कलेक्टर बडवानी को ज्ञापन देकर के बंधक होने की लिखित शिकायत की और उनके परिजनों को मुक्त कराने की मांग की | महाराष्ट्र में गन्ना कटाई हेतु अत्यधिक मजदूरी का लालच देकर क्षेत्र के कुछ मजदूरो को महाराष्ट्र ले जाकर बंधक बना लिया गया है , विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मामला और भी गंभीर हो जाता है तब जबकि प्रशासन पलायन को रोकने एवं पलायित हो गये सभी मजदूरो को मतदान प्रतिशन बढाने हेतु मतदान के लिए पुनः जिले में लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है |
शनिवार दोपहर को कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार सुभाष अलावे को सोपे ज्ञापन में बंधक मजदूरो के परिजनो ग्यारसीलाल पिता सहादर, मुकेश पिता बाहदर, रेवलसिंह पिता दुवालिया, शांतिलाल पिता मगन व तेरसिंह पिता रेसला निवासी ने बताया कि ने बताया की 20 ओक्टुबर को कुछ लोग महाराष्ट्र से आये गन्ना कटाई के लिए सेंधवा अंचल से महाराष्ट्र के पुणे जिले के भांडगाँव ले गए वहां ले जाकर उन्होंने हमारे सभी परिजनों से एवं अन्य मजदूरो से मोबाइल छीन लिए और महिला, पुरुष व बच्चों से मारपीट कर मजदूरी करवा रहे हैं। एक सप्ताह में एक परिवार को मात्र 200 रुपए दिए जा रहे हैं। मजदूरों को कहीं जाने भी नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में बताया की 14 महिला, पुरुष व बच्चे सेंधवा अंचल के ग्राम हिंगवा और रांजनगांव के हैं । शिकायत में बताया की मजदूरी करने गए आपसिंह पिता शोभाराम , देवीसिंह पिता दुवाल सिंह ने किसी तरह फ़ोन कर उक्त सभी जानकारी परिजनों को दी साथ ही उनसे गुहार लगाईं की हमें जल्दी से यहाँ से निकलवाओ हमारी जान को भी खतरा है | आपसिंह ने फ़ोन पर बताया की उसे इतना मारा गया की उसका हाथ भी फ्रेक्चर हो गया पर उसका इलाज भी नहीं करवाया गया ग्यारसीलाल पिता सहादर ने बताया कि भांड़गांव तहसील इंदापुर जिला पुणे महाराष्ट्र निवासी विकास बुके पिकअप वाहन लेकर आया था । उसने सभी को मजदूरी के लिए बारामती ले जाने का कहा था, लेकिन उन्हें भांडगांव ले गया। ग्यारसीलाल का कहना है कि रात में तीन-तीन बजे उठाकर मारपीट कर काम करवाया जा रहा है।
*इन पर लगाया बंधक बनाने का आरोप*
शिकायत में बताया गया कि सुरेश पिता प्रहलाद बुके , विकास पिता सुरेश बुके , गणिया पिता सुरेश, सभी निवासी पाटील बस्ती भांड़गांव तहसील इंदापुर जिला पुणे महाराष्ट्र के द्वारा बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है।
*बंधको के नाम*
बंधक बनाए गए मजदूरों के नाम भी बताए गए हैं। इनमें आपसिंह पिता शोभाराम, सपना पति आपसिंह, मगन पिता सिकलिया, बाटी बाई पति मगन, शांतिलाल पिता गटलिया, शांतिलाल की पत्नी, देवसिंह पिता दुवालसिंह, निरमा पति देवसिंह, विशाल पिता देवसिंह, गीता पिता देवसिंह सभी निवासी हिंगवा और श्याम पिता वकील, गुड्डीबाई पति श्याम, नाना पिता रेवलसिंह और नाना की पत्नी सभी निवासी रांजनगांव शामिल हैं।
*श्रम अधिकारी को निर्देश दिए*
“मामला संज्ञान में आया है , श्रम अधिकारी को इस सम्बन्ध में निर्देशित कर दिया गया है , वे आगे की कार्यवाही कर रहे है”
*- श्री अमित तोमर कलेक्टर बडवानी*