*वैदिक शिक्षा एवं ऋषि ज्ञान परंपरा की प्रतिष्ठा के लिए पंजजलि गुरुकुलम का हुआ उद्घाटन*
*हरिद्वार में मोहन भागवत ने पतंजलि गुरुकुलम का किया उद्घाटन*
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को पतंजलि गुरुकुलम का उद्घाटन किया। शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत पतंजलि योगपीठ पहुंचे। योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
पतंजलि योगपीठ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को पतंजलि फूड और हर्बल पार्क पदार्था पहुंचे। वहां भ्रमण कर पतंजलि की ओर से स्वदेशी आंदोलन में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि पतंजलि गुरुकुलम की स्थापना का उद्देश्य भारत को मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति से मुक्त कर वैदिक एवं ऋषि ज्ञान परंपरा की प्रतिष्ठा बढ़ाना है। पतंजलि गुरुकुलम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को तपोमय वातावरण में रखकर उन्हें अष्टाध्यायी, महाभाष्य, गीता, उपनिषद, वेद वेदांग आदि आर्य ज्ञान परंपरा में पारंगत करना है। योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण विश्व में योग व भारतीय वैदिक संस्कृति को प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शनिवार को प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को पतंजलि गुरुकुलम का उद्घाटन किया।