602 Views
देवास। स्थानीय सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में अनेक प्रकार के शैक्षणिक मॉडल अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बनाए गए जिनमें पाचन तंत्र मॉडल, मानव मस्तिष्क, पाई चार्ट, जीवन चक्र, रोड सिग्नल, नेशनल पार्क, ग्रीन सिटी, सेव वाटर, गणित फार्मूला, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय त्यौहार, साामजिक त्यौळार का महत्व, नारियों का सम्मान, नारी सुरक्षा, स्वच्छ जल, पर्यावरण सुरक्षा, पॉल्युशन , ट्रेंगल , समास के प्रकार , हिन्दी व्याकरण, स्टोरी आदि विषयों पर मॉडल बनाकर समझाने की कोशिश की गई तथा हमें मॉडलों से जीवन में इनसे सीखना एवं सिखाना दोनों ही मिलता है। अभिभावकों ने बच्चों के बनाए मॉडलों को बहुत सराहा ।