माँ बड़ी बिजासन में उमड़ रहा है भक्तो का सैलाब , पैदल चुनरिया लेकर पहुँच रहे विभिन्न क्षेत्रों से भक्त

612 Views

सेंधवा (कपिलेश शर्मा )- संकट मोचन बाला जी सेवा समिति नया बस स्टेण्ड सेंधवा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नया बस स्टेण्ड स्थित बाला जी मन्दिर से बड़ी बिजासन माता मन्दिर तक 101 फ़ीट की चुनरी यात्रा निकाली गई
यात्रा के संयोजक गोपाल शर्मा एवं विकास कुमरावत ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष नवरात्री के अवसर पर बड़ी बिजासन माता मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली जाती है इस वर्ष यात्रा का आठवां वर्ष है जिसमे बड़ी संख्या में महिला,पुरुष,एवं बच्चे शामिल होते है जो कि पूरे रास्ते माता के सुमधुर भजनो पर झूमते नाचते ओर माता के जयकारे लगाते हुए चलते है बिजासन माता मंदिर पहुच कर माता को चुनरी चढ़ाई जाती है तथा माता से क्षेत्र की सुख,समृद्धि ओर शान्ति की कामना की जाती है
उक्त यात्रा को सफल बनाने में प्रिन्स शर्मा,दीपक यादव,सीताराम शर्मा,चेतन सैनी,अंकुश शर्मा,प्रतीक शर्मा,विक्की सोनी,रवि गुप्ता,रितेश प्रजापती,संतोष जाट,अंकित भदौरिया,राहुल पालीवाल,तरुण वर्मा,बल्लू भाई, महेश गुर्जर,अक्षय मेवाड़े,सुनील पुरोहित,अंकित शर्मा,योगेश शर्मा,केशव शर्मा आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे

वझर से निकली चुनरी यात्रा का किया स्वागत

नगर से 23 किलोमीटर दूर निवाली के पास ग्राम वझर से विशाल चुंदरी यात्रा गुरुवार को दोपहर 1 बजे नगर में प्रवेश किया इस दौरान नगर के प्रथम नागरिक नपा अध्यक्ष श्रीमती बसन्तिबाई विष्णुप्रसाद यादव ने दिनेश गंज निवास स्थल पर चुंदरी यात्रा का पूजन कर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर यात्रीगण को पानी व शरबत पिलाया । चुंदरी यात्रा सेंधवा से 16 किलोमीटर दूर बड़ी बिजासन माता को चुंदरी चढ़ाई जावेगी । इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, रम्मु काका, सुनील अग्रवाल, गोविन्द पांडे, सुरेश गर्ग, परमानन्द अग्रवाल, संजय यादव (ट्रांसपोर्ट) कंपनी, परमानंद अग्रवाल, क्रांति मिश्रा, आशु शर्मा, आदि उपस्थित थे ।

वसुतीर्थ नगरवासियो ने भी झूमते नाचते पैदल पहुच टेका मत्था

शहर स्थित वसुतिर्थ नगर की केदारेश्वर महादेव मंदीर समिति द्वारा माँ बडी बिजासन पैदल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे वसुतिर्थ नगर सहित शहर के भक्तगण शामिल हुए समिति का यह प्रथम आयोजन था समिति के भरत गोयल ने बताया की उक्त पैदल यात्रा प्रतिवर्ष आयोजित की जावेगी।
बुधवार सुबह 4:30 बजे माता के गीतो भजनो पर नाचते झूमते हुए शहर से 16 कोलोमिटर दूर स्थित माँ बडी बिजासन माता के दरबार पहुचे यहा महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया यात्रा मे शामिल भक्तो का जगह जगह स्वागत किया गया नारियल पानी एव साबुदाने की खिचड़ी प्रसादी भी बाटी गयी।
यात्रा मे केदारमल गोयल गिरधारी महेश गर्ग राकेश ऐरन प्रवीण तिवारी अजय अग्रवाल विजय अग्रवाल ओम गर्ग द्वारका प्रसाद अग्रवाल आकाश अग्रवाल राधेश्याम नेवटिया आशू मामा दिनेश शर्मा सहित वसुतिर्थ नगर की महिला पुरुष शामिल थे।

Translate »