भाजपा केरल के संगठन मंत्री के शुभाष पहुचे सेंधवा

777 Views

प्रदेश में भाजपा के मजबूत संगठन की कार्यशैली समझने के लिए कर रहे है मध्यप्रदेश का दौरा

*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* -मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संघठन बहुत मजबूत है । यहाँ पर मतदान केंद्र तक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका का निर्वाह करते है इस लिए में केरल से 40 दिन के लिए मध्यप्रदेश के संगठन कार्यशैली को अपनाने के मप्र के सभी जिलों का प्रवास कर रहा हूं । उक्त कथन केरल के प्रदेश सह संगठन मंत्री के. सुभाष ने पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किये ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि केरल में भाजपा को मजबूत करने हेतु सह संगठन मंत्री एक दिवसीय बड़वानी जिले के कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन की कार्यशैली देखने के तहत सेंधवा पहुचे  जहाँ कार्यकर्ताओ ने पुष्पमाला से स्वागत किया । जिला महामंत्री श्याम वरदे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सोनाने भी साथ मे थे । इस दौरान सह संगठन मंत्री सुभाष ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन द्वारा वहा के संगठन के जिम्मेदारों को भाजपा शासित प्रदेश में जाकर संगठन की कार्यशैली को देख कर उसी कार्यशैली में कार्य कर संगठन को केरल में मजबूती प्रदान करने के तहत में विगत 30 दिन से प्रदेश के प्रवास पर हु वह 30 जिलों का प्रवास कर चुका हूँ । मुझे यहां के कार्यकर्ता मेहनती व संगठित है । इस कार्यशैली को केरल में लागू कर इसका लाभ केरल को भी मिलेगा । इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष एस विरा स्वामी, नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव, विकास आर्य, अरुण चौधरी, सुनील अग्रवाल, रम्मु काका, सुरेश गर्ग, संग्रामसिंह सिसोदिया, गणेश राठौड़, रोहित गर्ग, प्रकाश निकुम प्रकाश आर्य आदि उपस्थित थे ।

Translate »