*(खबर हलचल न्यूज़-सोहन काग अजन्दा)*
मनावर । मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम अजंदा के बयडीपुरा की 60 वर्षीय महिला ने अपने घर के ही पड़ोस में रहने वाले चार बच्चो के 30 वर्षीय पिता विक्रम पिता जगदीश के द्वारा रात्री में साड़े दस बजे घर में घुसकर दुष्कर्म किया जाना बताया गया है। वही पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले विक्रम पिता जगदीश पर केस दर्ज कर पुलिस हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता मजदूरी करती है जिसके 4 बच्चे हैं एक लड़की की शादी हो चुकी है तथा तीन लड़के मजदूरी के लिए गुजरात प्रदेश गए हुए हैं। पति-पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने से दोनों अलग-अलग कमरों में सोए हुये थे । गत रात्री 10:30 पर दरवाजा बजने की आवाज हुई ऐसा पिड़िता ने रिपोर्ट में दर्ज करवाया है तथा कहा आवाज आने पर पीड़िता की नींद खुली तो आरोपी कमरे में घुस आया मुह दबाकर दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने पति को घटना बताते हुए रविवार सुबह बाकानेर चौकी पर अवगत करा कर पुलिस थाना मनावर में केस दर्ज कराया।
मौका पंचनामा चौकी प्रभारी उर्मिला रावत एवं राजेश कंसाना द्वारा बनाया गया।