विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
बदनावर( राजेश चौहान ) देश में जिहादियों द्वारा मन्दिर ओर मूर्तियों को नुकसान पहुचाना कई शहरों में आपत्तिजनक नारे लगाने हिन्दू समाज की मासूम बच्चियों एवं बहिनो के साथ जिहादियों की बढ़ती दरींदगी हिन्दू समाज को ठेस पहुंचाने आदि को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम नेहा शाहू को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन का वाचन अशोक मुकाती ने किया इस मौके पर दीपक मकवाना , प्रहलाद प्रजापत , योगेश पाटीदार , रवि पाटीदार , लक्ष्यदिप बैरागी , चिनमय जोशी एवं भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे