सरकारी स्कूल का शिक्षक नशे में धुत घण्टो कीचड़ में लगता रहा लौट
पुलिस ने शिक्षक को लेजाकर मेडिकल करवाया
बदनावर- कानवन संकुल केंद्र के शासकीय स्कूल पडुनीया मे आज शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला कारनामा हुआ यहाँ पदस्थ शिक्षक अशोक डगाया नशे में धुत कीचड़ में घन्टो लौट लगाता रहा और बच्चे स्कूल में इंतजार करते रहे ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया , पुलिस ने उक्त शिक्षक को लेजाकर मैडीकल करवाया शिक्षक की ऐसी हरकत से आसानी से पता लगाया जा सकता है बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ग्रामीणों के अनुसार इस शिक्षक की हालत हमेसा ऐसी ही रहती ये ही नही बदनावर जनपद पंचायत के कही स्कूलों में भी शिक्षक शराब पीकर आते हैं जो चिंता का विषय है