रेन बसेरे की हुई शुरुवात , नपा अध्यक्ष यादव ने की फीता काटकर शुरुवात

*रेन बसेरे की हुई शुरुवात , नपा अध्यक्ष यादव ने की फीता काटकर शुरुवात*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* -दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित आश्रयहीन के ठहरने हेतु निशुल्क रेन बसेरा की शुरुआत नवीन बस स्टेण्ड की पहली मंजिल पर 15 पलंग के साथ शुरुआत नपा अध्यक्ष बसंतीबाई यादव ने रीबर्न काट कर कि गई ।
इस अवसर यादव ने बताया कि गरीब लोग जिनके सर पर छत नही है रहने के लिए घर नही सड़को पर रहते है ऐसे लोगो के लिए यह व्यवस्था की गई है जो अस्थाई होकर वर्तमान में 15 पलंग लगाकर गाड़ी, तकिए व रजाई रखी गई है ।नगर पालिका शीघ्र जमीन तलाश कर स्थाई रैनबसेरा की व्यवस्था करेगा । इस अवसर पर आपने नगर में बेसहारा लोगो को रात्रि में भोजन कराने वाली आसरा फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि ये संस्था बहुत अच्छा कार्य रही है । ऐसी संस्था को जनता ने भी सहयोग देते रहना चाहिए । ताकि बेसहारा लोगो को भी सहारा मिल जावेगा । उन्हें भी जीने का अधिकार है । इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, पार्षद प्रिंस शर्मा, लता चौधरी, सुनीता शर्मा, अनिता धामोने, रेखा मकासरे, कमला बाई पाटिल, विमला दरवार, शकील चांडिजा, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल सीएमओ मधु चौधरी, राजेश मिश्रा, अमित गांधी, जावेद शेख आदि उपस्थित थे ।