वीरांगनाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें

इंदौर। वसुमित्र समाज सेवा समिति द्वारा 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ रानी लक्ष्मीबाई उद्यान में मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमपीपीएससी की पूर्व सदस्य शोभा पैठणकर तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी रुचिता शर्मा उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
तथा विचार प्रवाह साहित्य मंच के अध्यक्ष मुकेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि शोभा पैठणकर ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में रानी लक्ष्मीबाई के स्वाधीनता संग्राम में दिए गए महान बलिदान, पराक्रम, त्याग, समर्पण और अद्भुत सूझबूझ पर प्रकाश डाला। वहीं राष्ट्रीय खिलाड़ी रुचिता शर्मा ने तरुणियों को अपनी शक्ति का सदुपयोग करते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाने हेतु केंद्रित और सकारात्मक प्रयास करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन समिति की सचिव ग्रीष्मा त्रिवेदी द्वारा किया गया। कई प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से वीरांगना की शौर्यगाथा को भावपूर्ण रूप से अभिव्यक्त किया। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही सशक्त मातृशक्तियों का सम्मान भी किया गया। जिसमें प्रमा पाहवा, पार्वती बघेल, आस्था देशमुख, स्वाति मालवीय, रचिता शर्मा, कामाक्षा गौड़ शामिल थी ।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से रानी लक्ष्मीबाई की आरती कर वीरांगना को नमन किया।