मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह बोले- जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन कटे-फिटे लोगों…, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने इंदौर जिले के एक गांव के कार्यक्रम में एक विवादस्पद बयान दिया। बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कांग्रेस ने तो मंत्री के इस्तीफे तक की मांग कर दी है।
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। इस वीडियो के वायरल होने का मुख्य कारण था मंत्री का भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी आपत्तिजनक, जो की उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान दिया। इसके बाद ही विपक्ष ने भी इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शाह को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करने लगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला इंदौर जिले के महू विधानसभा के ग्राम मानपुर की छापरिया पंचायत के रायकुंडा गांव का है। यहां सोमवार को आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने मंच से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए काम कर रहे हैं। आज भारत ने जो प्रभावी कार्रवाई की है वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई है।

इसी दौरान उन्होंने कहा जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। इस बयान के वायरल होते ही इसे कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़े जाना लगा जिसके बाद राजनीति गरमा गई। इस दौरान मंच पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं।

जानिए विजय शाह ने क्या कुछ कहा?

शाह ने मोदी जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि, ” उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है और हमें गर्व है की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।”

महामंत्री ने लगाई फटकार


मंत्री शाह के विवादित बयान से नाराज़ पार्टी नेतृत्व ने उन्हें तात्कालिक रूप से प्रदेश मुख्यालय तलब किया। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देश पर मंत्री शाह बिना देरी के हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। बैठक में संगठन महामंत्री ने बयान को लेकर स्पष्ट असंतोष जताते हुए उन्हें फटकार लगाई।

शाह ने मांगी माफी

मंत्री शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा-“मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता, न ही सेना का अपमान करने का विचार मेरे मन में आ सकता है। सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की रक्षा की और आतंकियों को करारा जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा पारिवारिक संबंध भी सेना से रहा है। मेरा बयान उन बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर दिया गया था, जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े। अगर जोश में मेरे मुंह से कोई अनुचित बात निकल गई हो, तो मैं उसके लिए दिल से माफी मांगता हूं।”

मंत्री विजय शाह पर दर्ज हुई एफआईआर

इंदौर जाले के मानपुर थाने में BNS धारा 152,196 (1)(b) ओर 197( 1)(c) के तहत मामला दर्ज। भारत की संप्रभुता, एकता, अखण्डता को खतरे में डालने, शत्रुता को बढ़ावा देने वाले और किसी वर्ग विशेष को खिलाफ नफरत पैदा करने जैसे मामलों में कोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह पर इंदौर जिले के मानपुर थाने में प्रकरण दर्ज। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया पर दिया था अति आपत्तिजनक बयान।