प्रभारी मंत्री को मीडियाकर्मियों ने दिया ज्ञापन

जनपद सीईओ को हटाने का आश्वासन दिलाया याद
कांग्रेसियों ने बस स्टैंड पर किया स्वागत

हरदा(खबर हलचल न्यूज)

टिमरनी/- पालक मंत्री पीसी शर्मा का जिला आगमन पर टिमरनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत वही टिमरनी बस स्टैंड चोक पर इस दौरान मीडियाकर्मियों ने भी की मुलाकात।मीडियाकर्मियों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देते हुए उन्हें याद दिलाया कि विगत माह टिमरनी जनपद सीईओ व्रन्दावन मीणा द्वारा पत्रकार साथियों के साथ किये गए दुर्व्हावहार कि घटना के चलते उसे हटाने की मांग कर धरना दिया गया था जो आपके आश्वासन के बाद स्थगित किया गया किंतु 1माह से अधिक होने के बाद भी सीईओ को नही हटाया गया,उसे शीघ्र हटाया जाए जिसपर प्रभारी मंत्री ने कार्यवाही का पुनः आश्वासन दिया इस दौरान हरदा नगर में शासकीय दुकानों के वितरण में हुई अनियमितताओं की शिकायत की ।प्रभारी मंत्री के मांदला ग्राम में हो रहे शासकीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे इसके पूर्व टिमरनी बस स्टेशन क्षेत्र पर कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़े बजा पुष्पहार पहना जोरदार स्वागत किया इस दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल, पीसीसी सदस्य अरुण जायसवाल,गंगाराम गुर्जर,ओम सोलंकी,कमल धुर्वे,,राहुल जायसवाल, प्रताप राजपूत,शेंकी उपाध्याय, गिरीश घुरे ,जितेंद्र सोनकिया ,यूसुफ गोरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।